Surya Hansda Encounter: गोड्डा जिले के ललमटिया क्षेत्र का गैंगस्टर और राजनीतिक दलों से संबंध रखनेवाला सूर्यनारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा बोआरीजोर के कमलडोरी (रहड़बड़िया) पहाड़ के पास रविवार की रात पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. सोमवार की शाम गोड्डा एसपी मुकेश कुमार ने प्रेस को यह जानकारी दी.
10 अगस्त को देवघर के नावाडीह से हुई थी गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि एसआइटी रविवार की शाम को देवघर के मोहनपुर थानांतर्गत नावाडीह गांव से सूर्या को गिरफ्तार कर गोड्डा लायी थी. उसके दस्ते की जानकारी और हथियार बरामदगी के लिए पुलिस उसे रहड़बड़िया पहाड़ ले जा रही थी. तभी पुलिस से इंसास राइफल छीनकर सूर्या भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने फायरिंग की. पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में वह मारा गया. पुलिस ने सूर्या हांसदा के पास से देसी कट्टा, पिस्तौल के साथ कारतूस व खोखा भी बरामद किया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले गोड्डा के एसपी
- 10 अगस्त 2025 की शाम देवघर के मोहनपुर से हुई थी सूर्या की गिरफ्तारी
- गिरफ्तारी के बाद हथियार बरामदगी को लेकर पुलिस ले जा रही थी रहड़बड़िया
- सूर्या के दस्ते ने की फायरिंग, सूर्या ने पुलिस से इंसास राइफल छीनकर भागने का किया प्रयास
- बचाव में पुलिस ने की फायरिंग, सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला सूर्या का शव
- सूर्या के खिलाफ की गयी कार्रवाई में शामिल थी चार थाने की पुलिस
- साहिबगंज और गोड्डा में 25 से अधिक मामले दर्ज थे सूर्यनारायण हांसदा पर
- 2020 में साहिबगंज में भी गिरफ्तारी के दौरान इंस्पेक्टर पीके मिश्रा पर की गयी थी फायरिंग
खदान क्षेत्र में फायरिंग मामले में पुलिस को थी तलाश
एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि सूर्या हांसदा के खिलाफ 28 मई को ललमटिया खदान क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला ललमटिया थाने में दर्ज था. इसी मामले में गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उसे मोहनपुर के नावाडीह से गिरफ्तार किया था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस से इंसास राइफल छीनकर भागने लगा सूर्या
गिरफ्तारी के बाद पुलिस को मिली सूचना पर कि उसके दस्ते में शामिल 10-15 अपराधी हथियार के साथ रहड़बड़िया में पहाड़ी के पीछे छिपे हैं. इसके बाद पुलिस टीम गिरफ्तार सूर्या को लेकर पहाड़ी के पास पहुंची. इसी क्रम में दस्ते से जुड़े अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. मौका पाकर सूर्या भी पुलिस से इंसास राइफल छीनकर भागने का प्रयास किया.

Surya Hansda Encounter: पुलिस ने आधे घंटे की फायरिंग
पुलिस की ओर से आधे घंटे तक लगातार जवाबी फायरिंग की गयी. फायरिंग में सूर्या मारा गया. सर्च ऑपरेशन में उसका शव मिला. शव मिलने के बाद मेडिकल टीम गठित कर पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस की ओर से मामले को लेकर मजिस्ट्रेट अंचल निरीक्षक ताजउद्दीन अंसारी व कर्मचारी संझला हांसदा की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. मेडिकल टीम ने बिसरा को जांच के लिए भेज दिया है.
सूर्या की गिरफ्तारी में शामिल थी 4 थाने की पुलिस
सूर्या की गिरफ्तारी में बोआरीजोर, ललमटिया, महागामा, गोड्डा थाने की पुलिस के साथ तकनीकी टीम की पुलिस बल साथ थी. प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, जेपीएन चौधरी, इंस्पेक्टर उपेंद्र महतो, थाना प्रभारी दिनेश महली, मधुसूदन मोदक, रोशन कुमार, ध्रुव कुमार, शिवदयाल सिंह मौजूद थे.

सूर्या के पास से ये सामान हुए बरामद
सूर्या के पास से देसी कट्टा, देसी पिस्तौल, 9 एमएम के तीन कारतूस, दो मिसफायर गोली और 25 खोखे बरामद किये गये हैं.
सूर्या की मां बोली- मेरे बीमार बेटे का कर दिया एनकाउंटर
सूर्या हांसदा की मां नीलमुनि मुर्मू ने कहा कि मीडिया से पता चला कि सूर्या हांसदा का एनकाउंटर हो गया है. वह हाल में इलाज कराने वेल्लोर गया था. वापस लौटने के क्रम में मोहनपुर के समीप नवाडीह गांव में अपनी मौसी के घर गया था. वहीं से पुलिस ने उठाया था. परिजनों ने उसे बताया कि सूर्या को पुलिस उठाकर ले गयी है. बाद में पता चला कि बोआरीजोर थाना क्षेत्र में पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया. यही नहीं, पुलिस ने उन्हें (सूर्या की मां को) घटनास्थल पर जाने से भी रोक दिया.

चार बार चुनाव लड़ा, हर बार हारा
सूर्या हांसदा ने वर्ष 2019 में बोरियो विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहा था. पार्टी ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी का टिकट काटकर सूर्या हांसदा पर भरोसा जताया था. सूर्या हांसदा लोकसभा चुनाव से पहले ही पार्टी में शामिल हुआ था. युवा नेता की पहचान रखनेवाला सूर्या 3 बार चुनाव हार चुका था. उसने 2 बार जेवीएम और एक बार भाजपा के टिकट पर किस्मत आजमायी थी. वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में सूर्या हांसदा ने भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर जेकेएलएम के टिकट पर चुनाव लड़ा और फिर हार गया.
इसे भी पढ़ें
Landslide in Jharkhand: भू-स्खलन से हजारीबाग के बभनबै पहाड़ का एक हिस्सा ढहा
बिहार में एसआईआर का झारखंड में विरोध, भाकपा माले ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन
PHOTOS: साहिबगंज में गंगा खतरे के निशान के पार, बाढ़ में घिरी 20 हजार आबादी, सभी स्कूल बंद
Karma Puja 2025: रांची में धूमधाम से मनेगा करम पूजा महोत्सव 2025, शुरू हो गयी तैयारी

