16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में एसआईआर का झारखंड में विरोध, भाकपा माले ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन

SIR Protest in Jharkhand: बिहार में एसआईआर का झारखंड में विरोध शुरू हो गया है. भाकपा माले ने इसकी शुरुआत की है. भाकपा माले ने बिरसा मुंडा चौक से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के कार्यालय तक मार्च की योजना बनायी थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया. भाकपा माले का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मिला और एक ज्ञापन सौंपा.

SIR Protest in Jharkhand: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का झारखंड में विरोध शुरू हो गया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन ने सोमवार (11 अगस्त) को राजधानी रांची में इस प्रक्रिया को वापस लेने, डिजिटल मतदाता सूची को सार्वजनिक करने और मतदान के सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने की 45 दिन की सीमा को हटाने की मांग की.

भाकपा माले ने झारखंड के सीईओ को सौंपा ज्ञापन

भाकपा (माले) लिबरेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. पार्टी के झारखंड राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा, ‘बिहार में चुनाव से कुछ महीने पहले एसआईआर प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची से 65 लाख नामों का हटाया जाना संदेह पैदा करता है. हटाये गये नामों और इसके कारणों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए.’

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संसद के दोनों सदनों में SIR के खिलाफ प्रदर्शन

उन्होंने कहा, ‘निर्वाचन आयोग पर निष्पक्ष चुनाव कराने और इस संस्था में जनता का विश्वास बहाल करने की दोहरी जिम्मेदारी है.’ संसद के दोनों सदनों में एसआईआर के खिलाफ विपक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहा है और आरोप लगा रहा है कि निर्वाचन आयोग की इस कवायद का उद्देश्य इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों से पहले मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करना है.

इसे भी पढ़ें

PHOTOS: साहिबगंज में गंगा खतरे के निशान के पार, बाढ़ में घिरी 20 हजार आबादी, सभी स्कूल बंद

Karma Puja 2025: रांची में धूमधाम से मनेगा करम पूजा महोत्सव 2025, शुरू हो गयी तैयारी

रघुवर दास की बहू विधायक पूर्णिमा साहू पहुंचीं शिबू सोरेन के गांव नेमरा, गुरुजी को दी श्रद्धांजलि

मौसम विभाग ने एक के बाद एक 4 येलो अलर्ट जारी किये, इन जिलों में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel