पोड़ैयाहाट सूरज मंडल इंटर कॉलेज में गोड्डा व पोड़ैयाहाट प्रखंड के मैट्रिक व इंटर के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विधायक प्रदीप यादव, सिविल एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, डीइओ दीपक कुमार, बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान विधायक ने कहा कि असफलता से कभी घबराने की जरूरत नहीं हैं. छात्रों को एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी से सीख लेने की जरूरत है. एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रम से निश्चित रूप से विद्यार्थी का हौसलाफजाई होगा. खूब मन लगाकर पढ़ने की जरूरत है, सफलता आपकी कदम चूमेगी. डीइओ ने कहा कि गोड्डा जिले को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम करूंगा. जिले के टॉप टेन व प्रखंड के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को घड़ी व कलम डायरी देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सचिव दीप नारायण भगत, प्राचार्य सुबोध झा, समाजसेवी श्यामानंद वत्स, गोपाल पाठक, अजय शर्मा, बोलबम मंडल, सुमन भगत, सत्यानंद जायसवाल, फादर राजू, अरुण साह, कौशल किशोर सिंह, रंभा देवी, राजेंद्र ठाकुर, निर्मल मंडल, विशाल कुमार, संजय कुमार, सुरेंद्र हांसदा, वरिष्ठ नेता प्रेमलाल ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

