महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि ललमटिया थाना कांड संख्या 39/25 के तहत 13 मई को राजमहल कोल परियोजना के अधीनस्थ हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र में नवनिर्मित सीएचपी से 63 केभवीके ट्रांसफॉर्मर चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टीम का गठन कर कांड को उद्घाटन के लिए छानबीन शुरू की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति के विरुद्ध छापेमारी किया गया, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ शुरू की गयी. दोनों ने कांड में अपनी संलिप्त स्वीकार किया और कुछ अन्य व्यक्तियों के शामिल होने की भी बात कही. गिरफ्तार अभियुक्त शाहिद अंसारी (59 वर्ष) ग्राम खदरामाल थाना महागामा एवं साहब राम टुडू (27 वर्ष) ग्राम हरकट्टा थाना ललमटिया को जेल भेज दिया गया है. दोनों गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी का सामान ट्रांसफॉर्मर एवं सात किलो ग्राम तांबा का तार बरामद किया गया है. छापेमारी दल में शामिल पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, ललमटिया थाना प्रभारी रोशन कुमार, अश्वनी कुमार, प्रभास दास, सुरेंद्र कुमार एवं पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

