गोड्डा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अदाणी पावर प्लांट परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्टेशन हेड प्रसून कुमार चक्रवर्ती ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया. प्लांट के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. खास बात यह रही कि आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए. देशभक्ति गीतों के बीच उत्साह का माहौल रहा. स्टेशन हेड प्रसून चक्रवर्ती ने कहा कि अदाणी पावर प्लांट का संचालन आसपास के ग्रामीणों के सहयोग और समर्थन से ही सुचारू रूप से संभव हो पाया है. कंपनी और ग्रामीणों का आपसी विश्वास ही यहां की सबसे बड़ी ताकत है. प्लांट के संचालन शुरू होने के बाद से इसका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है, आनेवाले समय में भी यह उपलब्धियां जारी रहेंगी. अदाणी पावर प्लांट न सिर्फ बिजली उत्पादन में योगदान दे रहा है, बल्कि आसपास के इलाकों में सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति दे रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में कंपनी सीएसआर के माध्यम से स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है. बेथेल मिशन स्कूल में निदेशक ने फहराया झंडा गोड्डा. सीबीएसइ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेथल मिशन, गोड्डा में स्वंतत्रता दिवस पर स्कूल प्रांगण में विद्यालय के निदेशक पी सोलोमन ने झंडा फहराया. उन्होंने शिक्षा पर विशेष ध्यान देते कहा कि शिक्षा से ही देश में विकास संभव है. प्रधानाचार्या अन्ना मार्क ने भी बच्चों को संबोधित किया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा विद्यालय के बैंड की धुन पर झंडे को सलामी दी गयी. बच्चों के द्वारा समूह नृत्य एवं समूह गायन भी प्रस्तुत किया गया. मंच संचालन उप प्रधानाचार्य सुमन कुमार चौधरी ने किया. अजसू कार्यालय में सुरेश महतो ने फहराया झंडा गोड्डा. आजसू पार्टी कार्यालय शहर के पांडुबथान स्थित ( जिला समाहरणालय के पास) आजसू पार्टी के जिला कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन किया गया. जिला अध्यक्ष सुरेश प्रसाद महतो ने झंडा फहराते हुए सलामी दी. लोगों को संबोधित किया. मौके पर विमल कुमार विनोद, अजय कुमार साह, जिला सचिव सह मुखिया राजेन्द्र प्रसाद महतो, देवेन्द्र महतो, रंजीत सिंह, बजरंग महतो, संगठन सचिव, अशोक कुमार शर्मा, प्रफुल्ल महतो, महिला नेत्री रेखा देवी आदि मौजूद थे. जदयू कार्यालय में चंद्रधर सिंह ने फहराया तिरंगा गोड्डा. जिला जदयू कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर जिला अध्यक्ष चंद्रधर कुमार सिंह चुन्नू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे. श्री सिंह ने कहा कि आजादी की बदौलत ही हम सभी आज शान से रह रहे हैं. आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिए हमें आपस में मिलकर रहने की जरूरत है. शिव शक्ति भवन में सचिव ने किया झंडोत्तोलन गोड्डा . स्थानीय शिवपुर स्थित शिवशक्ति भवन में सचिव राजेश कुमार झा ने झंडा फहराया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. श्री झा ने कहा कि आजादी बड़ी मुश्किल से मिली हे. देश के लोगों को आजादी पर गर्व करना चाहिए. स्वतंत्रता दिवस पर साज म्यूजिकल ट्रस्ट, नहर चौक पर झंडोत्तोलन धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि मशहूर चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी. अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, साज के निदेशक मो इस्लाम, अब्दुल कलाम आजाद, सुरजीत झा, अलीम बेताब, सुभाष यादव, मो इम्तियाज, कुमार विकास, चंदन कुमार, निरंजन कुमार मो फैजान आदि मौजूद थे. नेताजी स्मारक पर लोक मंच सचिव सर्वजीत झा, विद्यापति भवन में विद्यापति सांस्कृतिक परिषद अध्यक्ष हरि शंकर मिश्र, हटिया चौक स्थित मास्टर सोबरन मांझी जिला पुस्तकालय में सुरजीत झा ने झंडोत्तोलन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

