बसंतराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैथिया गांव के एरो पार्क स्टेडियम में मंगलवार को सिदो-कान्हू युवा क्लब कैथिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नकटा टीम बनाम बंशीपुर के बीच खेला गया. इसमें नकटा टीम ने मैदानी गोल में एक गोल से बंशीपुर टीम को पराजित किया. वहीं विजेता टीम को प्रमुख अंजर अहमद, जिप सदस्य मो एहतेशामुल हक, जेएमएम नेता राजेश मंडल के हाथों पुरस्कार स्वरूप नकद राशि 25 हजार रुपये दिया गया. उपविजेता टीम को सुल्तान अहमद, पूर्व प्रमुख नूर मोहम्मद के हाथों पुरस्कार स्वरूप नकद राशि 20 हजार रुपये दिये. तृतीय स्थान पर रहने वाले शाहपुर टीम को राजद नेता वरुण यादव, मुखिया चंदन कुमार के हाथों पांच हजार रुपये नकद राशि दी गयी. चतुर्थ स्थान पर रहने वाली टीम को चार हजार नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दिया गया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलनी चाहिए. खेल से समाज में अमन शांति, समृद्धि और खुशहाली आती है. लगातार इस तरह के आयोजन से सुदूर क्षेत्रों में छिपे प्रतिभावान खिलाड़ियों को जिलास्तर और राज्यस्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. वही जिप सदस्य मो एहतेशामुल हक ने कहा कि खेल सिर्फ एक मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि अच्छा खेल का प्रदर्शन करने से खिलाड़ियों का भविष्य भी सुनहरे पन्ने पर अंकित होता है. मौके पर जिप सदस्य अरसद वहाब, जेएमएम के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश मंडल, मुखिया प्रतिनिधि जावेद अहमद, मिन्हाज आलम, मुखिया आलमगीर, सुलेमान जहांगीर आजाद, पूर्व प्रमुख नूर मोहम्मद, पूर्व मुखिया समीम, राजद नेता वरुण यादव, समाजसेवी भारत पंडित, समाजसेवी मो आरीफ, कॉमेंटेटर सह अमीन फोंडेशन मो रफी अमीन, क्लब अध्यक्ष जावेद आलम, उपाध्यक्ष मो जहांगीर, अरसद आलम, मंटू यादव, मो मंसूर अली, नसर प्रतापगढ़ी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है