9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैरम टैलेंट प्रतियोगिता की जिला चैंपियन बनी शिवानी

बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा के नवम वर्ग की छात्रा है शिवानी कुमारी

अंडर 17 प्रथम टैलेंट कैरम जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा की छात्रा शिवानी कुमारी सिंगल में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय समेत पथरगामा प्रखंड व गोड्डा जिला का मान बढ़ाया है. शिवानी की सफलता पर माता-पिता के साथ शिक्षकों ने बधाई दी है. जिला चैंपियन बनी शिवानी अब राज्य स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में भाग लेने रांची जाएगी. निर्धारित तिथि के अनुसार 15 मई को गोड्डा जिला के नगर भवन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में शिवानी कुमारी ने फाइनल में महागामा प्रखंड को हराकर जिला चैंपियन पर अपना कब्जा जमाया. शिवानी शिक्षक ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में कैरम टीम खेल प्रतियोगिता में भाग लेने गयी थी. इधर कैरम के डबल प्रतियोगिता में सोनाक्षी कुमारी सेमीफाइनल तक पहुंच सकी. शिवानी कुमारी को गोड्डा डीइओ के हाथों जिला चैंपियन का मेडल, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. मालूम हो कि शिवानी कुमारी बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा में वर्ग नवम की छात्रा है. शुरुआती समय से ही शिवानी को कैरम से गहरा लगाव रहा है. वह कैरम की प्रशंसनीय खिलाड़ी रही है. शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में पठन-पाठन के बाद जब मौका मिलता, वह कैरम खेलती रहती थी. शिवानी ने कहा कि मुझे कैरम खेल से काफी लगाव है. बताया गया कि शिवानी राज्य स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज राजधानी रांची रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel