10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

350 गरीब बच्चों को शिक्षा देने वाला अपराधी कैसे, मुठभेड़ केवल एक साजिश

पूर्व सीएम से मिले स्कूली बच्चे, सीबीआइ जांच की उठी मांग, लोगों से कहा

गोड्डा के ललमटिया में सूर्य नारायण हांसदा की कथित पुलिस मुठभेड़ में मौत का मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है. रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में भाजपा के एक जांच दल ने मृतक के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई को एक सुनियोजित साज़िश करार देते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की. श्री मुंडा के गांव पहुंचने पर सूर्य नारायण हांसदा द्वारा संचालित ””””चांद भैरव राजा राज स्कूल”””” के लगभग 350 बच्चों ने हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया. भावुक बच्चे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने बच्चों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया.

सूर्या के परिजनों व स्थानीय लोगों से भी की वार्ता, सुनी बातें

मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों से मिलने के बाद अर्जुन मुंडा ने प्रेस से कहा कि सूर्य नारायण हांसदा एक सामाजिक व्यक्ति थे, जिनकी मां ग्राम प्रधान हैं और वे खुद विस्थापित आदिवासियों की आवाज़ उठाते थे. उन पर लगाये गये अधिकांश केस फर्जी थे, जिनमें से 14 में उन्हें जमानत मिल चुकी थी. उन्होंने सीधा आरोप लगाते हुए कहा, “जिस दिन (27 मई) इसीएल क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हुई, उस दिन सूर्या अपने बच्चे का जन्मदिन मना रहा था. पुलिस ने उसे जबरदस्ती गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि, ””””””””मुठभेड़ का नाटक रचकर उसकी जान ले ली. यह एक साज़िश है. श्री मुंडा ने परिवार की सुरक्षा पर भी चिंता जतायी और कहा कि परिवार पुलिस के खौफ में जी रहा है, इसलिए सरकार उन्हें तत्काल सुरक्षा मुहैया कराये. भाजपा दल ने शव के दोबारा पोस्टमार्टम की भी मांग की.

हत्यारों को पाताल से भी निकाल लायेंगे: भानु प्रताप शाही

जांच दल में शामिल पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हत्या है. सूर्य हांसदा के हत्यारे अगर पाताल में भी छुपे होंगे तो उन्हें निकाल लिया जाएगा. उन्होंने सवाल किया कि जो व्यक्ति अनाथ बच्चों को गोद लेकर मुफ्त शिक्षा देता हो, उसे फर्जी एनकाउंटर में कैसे मारा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर पहले ही चल रही थी एनकाउंटर की आशंका

वहीं, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर पहले ही 11 तारीख को एनकाउंटर की आशंका जतायी गयी थी, जिससे यह मामला और भी संदिग्ध हो जाता है. भाजपा नेताओं ने साफ किया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयीं तो पार्टी निष्पक्ष जांच को लेकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम, अमित मंडल, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, अशोक भगत, संजीव मिश्रा ,मुरारी चौबे, बमभोली पांडेय, परिणीति झा, प्रिया, अशोक यादव, सुशील टुडू आदि उपस्थित थे समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel