16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता सेनानी विश्वनाथ मंडल की पुण्यतिथि पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

बक्सरा गांव स्थित परमवीर घाट पर संतमत सत्संग, स्वास्थ्य शिविर व खेल प्रतियोगिता का आयोजन

पोड़ैयाहाट प्रखंड के बक्सरा गांव स्थित परमवीर घाट पर सोमवार को प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय विश्वनाथ मंडल की 11वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी. आयोजन स्वतंत्रता सेनानी स्मृति मंच के बैनर तले संपन्न हुआ, जिसमें जिले भर से बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी एवं स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता 108 वर्षीय वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी नंदनासल मांझी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी उपस्थित रहीं. समारोह की शुरुआत संतमत सत्संग से हुई, जिसमें बाबा विश्वंभरानंद जी महाराज ने अपने प्रवचनों से उपस्थित जनसमूह को भक्ति एवं सेवा का मार्ग बताया. मंच संचालन साहित्यकार सह सत्संग प्रचारक ओमप्रकाश मंडल ने किया. इस अवसर पर स्वर्गीय विश्वनाथ मंडल के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी और वीर शहीद अमर रहें के नारों से वातावरण गूंज उठा. आयोजनकर्ता एवं स्वर्गीय मंडल के पौत्र कुंदन कुमार मंडल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. मुख्य अतिथि ममता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों को सम्मान देकर ही समाज उन्नति की ओर अग्रसर होता है. उन्होंने बक्सरा को स्वतंत्रता सेनानियों की कर्मभूमि बताया और कहा कि यहां के विकास की नींव इन्हीं वीरों के संघर्ष पर टिकी है.

स्वास्थ्य शिविर में अदाणी समूह की भागीदारी

पुण्यतिथि अवसर पर अदाणी समूह की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी. डॉ. केएन चौधरी के नेतृत्व में अर्चना कुमारी, संजू मिश्रा व अभय वर्मा सहित चिकित्सा टीम ने सैकड़ों लोगों की जांच कर मुफ्त दवाएं वितरित कीं.

खेल प्रतियोगिता में बच्चों को किया गया पुरस्कृत

बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें पुरस्कार प्रदान किये गये. कार्यक्रम में प्रभारी मुखिया पुनीता देवी, पूर्व मुखिया हेमंत मंडल, समाजसेवी नारायण मंडल, जिप प्रतिनिधि राहुल कुमार मंडल, साहित्यकार तिलक झा, प्रलय कुमार सिंह, अमित कुमार, विनय कुमार, पंकज कुमार, ओम प्रकाश मांझी सहित कई लोग उपस्थित थे. इस भव्य आयोजन ने न केवल स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया, बल्कि सामाजिक समरसता, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक मूल्यों को भी मजबूती प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel