महागामा प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के अंतर्गत महागामा में खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बालक एवं बालिका प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य खालिद तमीज एवं अबू सालेह ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन सत्र में उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे जिला स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें. प्रतियोगिता के परिणाम के तहत खो-खो के ओवरऑल विजेता जयनारायण प्लस टू विद्यालय (महागामा), कबड्डी ओवरऑल विजेता प्लस टू उच्च विद्यालय (हनवारा), खो-खो (बालिका वर्ग अंडर-17) में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, (महागामा), खो-खो (बालक वर्ग अंडर-14) में उच्च विद्यालय, डलावर, कबड्डी (बालक वर्ग अंडर-14) में पीएम श्री मोहन आदर्श मध्य विद्यालय (महागामा) विजेता बना. विजेता टीमों को बीपीओ बंदना भारती, बीआरपी शमीम इकबाल, हारून रशीद, प्राचार्य खालिद तमीज, अबू सालेह एवं अन्य शिक्षकों ने ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया. बीपीओ बंदना भारती ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच देना है ताकि वे आगे चलकर जिला और राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक व खेलप्रेमी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

