मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बीडीओ ने पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए सभी कर्मियों से योजनाओं की प्रगति से अवगत हुए. उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये. इसके साथ ही पशु शेड, आम बागवानी एवं दीदीबाड़ी योजना को प्रभावी ढंग से प्रारंभ करने तथा कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने पर बल दिया. बीडीओ ने कहा कि दीदीबाड़ी योजना को जल्द शुरू किया जाये ताकि इसका लाभ समय पर लोगों तक पहुंच सके. उन्होंने अबुआ आवास योजना को प्राथमिकता से पूरा करने का भी निर्देश दिया और कहा कि आवास के लिए मांग शीघ्र डाली जाये. लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अलावा बिरसा हरित ग्राम योजना समेत सभी योजनाओं को नियमित रूप से संचालित करने का निर्देश भी दिया गया. सचिव और रोजगार सेवक को क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं की संपूर्ण जानकारी देने कहा गया. सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को बिना निरीक्षण कोई रिपोर्ट तैयार करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को पुराने अधूरे कार्यों को जल्द पूरा कर योजना बंद करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में बीपीओ बेंजामिन हासदाक, दिलान कुमार हांसदा, सहायक अभियंता मरगूब अहमद, कनिष्ठ अभियंता हेमंत टुडू, निरंजन कुमार, अनूप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. बीडीओ विजय कुमार मंडल ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर समन्वय और कार्य निष्पादन के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

