राजमहल कोल परियोजना के जीएम इंचार्ज एनके नायक ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश पर्यवेक्षक डॉ. आरसी कुंतये एवं झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से राजमहल गेस्ट हाउस में शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात के दौरान जीएम एनके नायक ने दोनों नेताओं के साथ क्षेत्रीय विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि ईसीएल (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) द्वारा संचालित राजमहल कोल परियोजना के अंतर्गत क्षेत्र में सामाजिक व आधारभूत विकास की कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इससे पूर्व डॉ. कुंतये एवं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ठाकुरगंगटी प्रखंड के भगैया शिल्क गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने स्थानीय बुनकरों और रेशम उद्योग से जुड़े लोगों से बातचीत की. डॉ. कुंतये ने रेशम उत्पादन, कच्चे माल की उपलब्धता, विपणन और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. मौके पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार पारंपरिक हस्तशिल्प व बुनकरी को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने बुनकरों की समस्याएं संबंधित विभाग तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. यह मुलाकात न सिर्फ विकास योजनाओं की समीक्षा का अवसर बनी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर भी गंभीर विमर्श हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

