प्रतिनिधि, बोआरीजोर इसीएल के सौजन्य से सीतारामपुर में इंटर एरिया फर्स्ट एड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें इसीएल के अधीन कार्यरत 10 कोयला खनन क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में राजमहल परियोजना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया. परियोजना की टीम को सम्मानस्वरूप कप प्रदान किया गया. राजमहल परियोजना के एरिया सेफ्टी ऑफिसर पी. वर्णवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत सीतारामपुर में फर्स्ट एड से संबंधित थ्योरी एवं प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में राजमहल परियोजना के 11 सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें 6 विभागीय कर्मी और 4 निजी कर्मी शामिल थे. परियोजना के सुरक्षा विभाग के कर्मी पवन कुमार ने कोच के रूप में टीम का मार्गदर्शन किया. सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रतिभागियों की कठिन मेहनत और समर्पण के कारण परियोजना को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ, जो गर्व की बात है. इस उपलब्धि के लिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं. इस अवसर पर यूनियन के नेता रामजी साह, डॉ. राधेश्याम चौधरी, बाबूलाल किस्कू, राम सुंदर महतो और शंकर गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि परियोजना के लिए गौरवपूर्ण है. उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है