गोड्डा. गोड्डा के फोरलेनपर रामनगर और जमुआ के बीच शुक्रवार को हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी थी. यह हादसा हाइवा की चपेट में आने से हुआ. शनिवार को नगर थाना पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है. थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद महली ने बताया कि शव पहचान पथरगामा थाना क्षेत्र के बांसभीट्ठा पिपरा गांव निवासी सुबोध कुमार महतो के रूप में हुई है. वह राजमिस्त्री था. ससुराल नगर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव आया था. वापस घर लौटने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि जिस हाइवा की चपेट में आने से सुबोध की मौत हुई, वह डीबीएल कंपनी का है. मृतक के भाई के बयान पर हाइवा और उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वाहन को जब्त कर लिया गया है. चालक की तलाश की जा रही है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबोध की शादी तीन वर्ष पूर्व जमुआ गांव निवासी मीरा देवी से हुई थी. उसके नौ माह की एक पुत्री भी है. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

