पांच वर्ष पूर्व हुए कार्य की गुणवत्ता पर ग्रामीण उठाने लगे सवाल प्रतिनिधि, पथरगामा पथरगामा से बरमसिया जाने वाली पक्की मुख्य सड़क पर गड्ढे नजर आने लगे हैं. मालूम हो कि चिलकारा गांव से आगे, सरंडा–काला डुमरिया के बीच मुख्य सड़क के एक छोर पर सड़क की परतें उखड़ गयी हैं, जिस कारण सड़क पर गड्ढे बन गये हैं. सड़क के अंदर लगाये गये चिप्स बाहर निकल आये हैं. बताया है कि यह सड़क विगत पांच वर्ष पूर्व टेंडर वर्क के तहत निर्मित हुई थी, जो अब उखड़ने लगी है. सड़क की परतें उखड़ने से निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं कि इतनी जल्द सड़क क्यों खराब होने लगी. चिलकारा से आगे सरंडा–काला डुमरिया के बीच जिस जगह सड़क की परतें उखड़ी हैं, वहां एक तीखा मोड़ भी है. मोड़ पर वाहन चालकों को सावधानी बरतनी पड़ती है, क्योंकि गड्ढे से पहले और बाद की सड़कें चिकनी होने के कारण वाहन तेज गति से चल रहे होते हैं. मोड़ होने की वजह से गड्ढों का अंदाज नहीं होता. खासतौर पर रात के समय यह मोड़ और जर्जर सड़क वाहन चालकों के लिए खतरे का कारण बन सकती है. सड़क पर बिखरे चिप्स वाहनों के चक्कों से दबकर उड़ते रहते हैं, जिससे राहगीरों को चोट लगने का डर रहता है. लोगों का कहना है कि यदि सड़क की उखड़ी परत की मरम्मत जल्द नहीं करायी गई, तो यह गहरा गड्ढा बन जायेगा, जो आनेवाले समय में राहगीरों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

