राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय के सभागार भवन में सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कर्मचारियों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में परियोजना के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए और सतर्कता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयीं. क्षेत्रीय प्रबंधक प्रणव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार 18 अगस्त से 17 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य कर्मचारियों में कार्यस्थल पर ईमानदारी, पारदर्शिता और समयबद्धता को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से सभी कर्मियों को यह संदेश दिया जा रहा है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं सजगता के साथ करें. प्रत्येक कार्य पारदर्शी तरीके से और निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाना चाहिए. यह अभियान क्षेत्रीय महाप्रबंधक एएन नायक के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है, जो परियोजना में सतर्कता की संस्कृति को और अधिक सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

