पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के किसान इन दिनों आलू की खेती की तैयारी में पूरी तरह से जुटे हुए हैं. अक्तूबर के पहले सप्ताह से ही खेतों की जुताई और मिट्टी की तैयारी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, ताकि समय पर बीज रोपण किया जा सके. सकरी फुलवार के किसान संतलाल हांसदा, सीताराम कुमार और बबलू किस्कू ने बताया कि खेत आलू की बुआई के लिए पूरी तरह तैयार हैं. किसानों के अनुसार, लाल आलू के बीज का मूल्य ₹2400 प्रति क्विंटल, जबकि सादा आलू का बीज ₹1000 प्रति क्विंटल है. रबी फसल की तैयारी को लेकर क्षेत्र के खाद दुकानों में यूरिया और डीएपी की बिक्री में भी तेजी देखी जा रही है. किसानों ने खरीफ फसल के बाद रबी सीजन की खेती में पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि, प्रखंड के कई गांवों में पटवन (सिंचाई) की समुचित व्यवस्था नहीं होने से किसान परेशान हैं. उनका कहना है कि आलू की खेती के लिए ठंडा मौसम अनुकूल होता है और वर्तमान मौसम इसके लिए उपयुक्त है. किसानों के अनुसार, अच्छी मिट्टी और जल निकासी की समुचित व्यवस्था इस क्षेत्र में उपलब्ध है, जिससे आलू की फसल अच्छी होने की उम्मीद है. आलू की खेती से किसानों की आय में बढ़ोतरी की संभावना जतायी जा रही है, जिससे क्षेत्र के कृषि विकास को नई गति मिल सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

