आस्था का महापर्व छठ नजदीक आते ही श्रद्धालु अपनी तैयारी में लग गये हैं. पूरे प्रखंड क्षेत्र में छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. खासतौर पर पिरोजपुर तालाब, जो झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित है, यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा के लिए आते हैं. धार्मिक स्थल होने के कारण तालाब में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है, जिससे व्रतियों को घाटों पर जगह मिलने में कठिनाई होती है. इसलिए श्रद्धालु दुर्गा पूजा समाप्त होते ही तालाब के किनारे घाट बनाने में जुट जाते हैं ताकि अपनी जगह सुरक्षित कर सकें. हालांकि, अभी तक तालाब की सफाई नहीं हो पायी है. श्रद्धालु बताते हैं कि हर वर्ष काली पूजा के दो-तीन दिन बाद पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से तालाब की सफाई करायी जाती है. इस वर्ष भी इसी तरह स्वच्छ पिरोजपुर तालाब में श्रद्धालु छठ व्रत का संपूर्ण अनुष्ठान करेंगे. पुलिस एवं प्रशासन की ओर से तालाब की सफाई और सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाये जाने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

