23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आस्था का केंद्र है 150 वर्ष पुराना ऐतिहासिक बड़ी काली मंदिर

काली पूजा की तैयारियां जोरों पर, 50 लाख की लागत से हुआ भव्य पुनर्निर्माण

गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित कारगिल चौक के समीप बड़ी काली मंदिर आस्था और शक्ति का प्रमुख केंद्र बना हुआ है. वर्षभर यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. मान्यता है कि सच्चे मन से आराधना करने पर मां काली भक्तों की मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण करती हैं. जानकारों के अनुसार यह मंदिर लगभग 150 वर्ष पुराना है. बिहार-बंगाल विभाजन से पूर्व इसकी स्थापना हुई थी. 1832 के खतियान और 1906 के सर्वे सेटलमेंट में इस मंदिर का उल्लेख मिलता है. पहले यह मंदिर कच्ची मिट्टी से निर्मित था, जिसमें पूजा-अर्चना होती थी. वर्ष 2013 में मंदिर का जीर्णोद्धार कर इसे भव्य स्वरूप प्रदान किया गया. मां काली की पूजा के पावन अवसर पर आगामी 21 अक्टूबर से तीन दिवसीय भव्य मेला आयोजित किया जाएगा. पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण टेकरीवाल ने बताया कि धनतेरस (18 अक्टूबर) से ही मंदिर और पूरे बाजार को भव्य रूप से सजाया जाएगा. सजावट कार्य में कारीगर दिन-रात जुटे हुए हैं. मीडिया प्रभारी प्रीतम गाडिया ने बताया कि दीपावली की रात मां काली की विशेष निशा पूजा बंगाल के प्रसिद्ध पंडित राजू चक्रवर्ती द्वारा करायी जाएगी. इसके उपरांत बलि और अन्य वैदिक अनुष्ठान संपन्न होंगे.

भव्य मंदिर निर्माण में सभी समुदायों का योगदान

मंदिर समिति के सचिव दिलीप साह ने बताया कि इस भव्य मंदिर के निर्माण में 50 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च हुई है. इसमें बाजारवासियों एवं श्रद्धालुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा. राजस्थान के दौसा से संगमरमर व प्रतिमा मंगवाकर मंदिर का निर्माण कराया गया. उल्लेखनीय है कि हिंदू समुदाय के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी मंदिर निर्माण में सहयोग देकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की. काली पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण टेकरीवाल, सचिव दिलीप साह, कोषाध्यक्ष प्रमोद गाडिया, मीडिया प्रभारी प्रीतम गाडिया, सहित कई स्थानीय बाजारवासी आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel