ललमटिया स्थित सिदो-कान्हू आदर्श विद्यालय के प्रांगण में बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस को लेकर परेड का जोरदार अभ्यास किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक हीरामन पंडित ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 15 अगस्त को विद्यालय में आकर्षक परेड, झांकी, देशभक्ति गीत, भाषण प्रतियोगिता एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बच्चों की तैयारी अंतिम चरण में है. झंडोत्तोलन के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा. विद्यालय परिसर में देशभक्ति के माहौल से उत्साह का संचार हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

