पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के अषाढ़ी माधुरी गांव में चोरी की घटना हुई है. गांव के राजेश झा के घर पीएम कुसुम योजना के तहत लगाये गये सोलर पंप, सबमर्सिबल, पाइप तार की चोरी चोरों ने बीती रात कर ली है. पीडित राजेश झा ने थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मालूम हो कि पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है. लोगों ने पुलिस से चोरी के मामले में रोकथाम करने के लिए कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. बताया है कि लगातार इस प्रकार से चोरी की घटनाएं बढ़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है