महागामा के एसडीओ आलोक वरण केसरी ने महागामा प्रखंड क्षेत्र के हाहाजोर लहठी स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने आश्रम के संस्थापक सह आयोजक स्वामी श्रद्धानंद जी महाराज से मिलकर आगामी 20-21अप्रैल को आश्रम परिसर में आयोजित होने वाले प्रांतीय संतमत सत्संग अधिवेशन की तैयारियों की जानकारी ली. मौके पर एसडीओ ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सत्संग कार्यक्रम स्थल के बगल स्थित नदी किनारे बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके. एसडीओ ने कहा कि सत्संग के दौरान कार्यक्रम स्थल पर शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इस दौरान स्वामी श्रद्धानंद जी महाराज ने बताया कि त्रिवेणी संगम संतमत सत्संग झारखंड का प्रांतीय अधिवेशन सह आश्रम का स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर 25 हजार सत्संग प्रेमियों के बैठने के लिए भव्य पंडाल बनाया जाएगा. संतमत सत्संग में ऋषिकेश, हिमाचल प्रदेश, हरिद्वार, बिहार, बंगाल के 150 महात्माओं का आगमन होगा. दो दिनों तक भंडारा भी चलेगा. निरीक्षण के दौरान अरुण साह, छत्रपति बाबा, गोपाल बाबा, प्रेम बाबा, राजेंद्र चौबे सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है