14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी सौहार्द और सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने पर दिया गया जोर

ठाकुरगंगटी थाना परिसर में काली पूजा व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

आगामी काली पूजा एवं छठ महापर्व को लेकर ठाकुरगंगटी थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण शांति समिति बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर दोनों समुदायों के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय बुद्धिजीवियों की उपस्थिति रही. बैठक में काली पूजा के दौरान मेला, मूर्ति स्थापना एवं विसर्जन के समय विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की अफवाह या आपसी विवाद न हो, इसके लिए आपसी सौहार्द और सहयोग जरूरी है. उन्होंने पूजा पंडालों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों, विद्युत व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की.

छठ महापर्व को लेकर दिशा-निर्देश

छठ पूजा के मद्देनजर घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जल आपूर्ति और सुरक्षा प्रबंधों को लेकर भी दिशा-निर्देश दिये गये. थाना प्रभारी ने बताया कि पर्व के दौरान पुलिस गश्ती बढ़ायी जाएगी और संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी. अत्यधिक गहराई वाले तालाबों में बैरिकेडिंग लगाने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके. सभी उपस्थित सदस्यों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि काली पूजा एवं छठ पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा. बैठक में प्रमुख रूप से एसआई अमन कुमार, एएसआई कामेश्वर उरांव, एनएन पांडेय, पूर्व मुखिया उमेश साह, समाजसेवी जयकांत यादव, मुखिया मोहफिल अंसारी, पंचायत समिति सदस्य कुर्बान अली कासमी, मुनेश्वर प्रसाद मंडल, विनय भगत, जितेंद्र कुमार महतो समेत दर्जनों लोग बैठक में शामिल हुए. यह बैठक पर्वों को शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने की दिशा में एक सकारात्मक पहल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel