आगामी दीपावली, काली पूजा एवं छठ महापर्व को लेकर ललमटिया थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने की, जबकि संचालन थाना प्रभारी रोशन कुमार द्वारा किया गया. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी पर्व शांति, भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाए जाएं. इसके लिए सभी समुदायों का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की शांति भंग करने की कोशिश पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने क्षेत्र के सभी ज्वेलरी एवं मोबाइल दुकानदारों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी अनजान व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें. साथ ही किसी भी तरह की अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्वों का उद्देश्य समाज में प्रेम, एकता और सौहार्द का संदेश देना होता है, अतः हर वर्ग को अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सहयोग करना चाहिए. बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य रामजी साह, एएसआई सुरेंद्र कुमार यादव, ब्रजेश कुमार, सरोज कुमार, जगनारायण राम, रामसुंदर महतो, प्रभास यादव, दुखन पंडित समेत कई गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.
काली पूजा और छठ पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का लिया गया संकल्प
आगामी काली पूजा एवं छठ महापर्व को लेकर बुधवार को हनवारा थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता महागामा इंस्पेक्टर उपेंद्र महतो ने की. इस अवसर पर थाना प्रभारी राजन कुमार, समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय बुद्धिजीवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. बैठक में काली पूजा के अवसर पर मेला आयोजन, मूर्ति स्थापना, जुलूस तथा विसर्जन के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी. इंस्पेक्टर महतो ने कहा कि त्योहारों के समय आपसी सौहार्द बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है, ताकि किसी प्रकार की अफवाह या विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो. वहीं, छठ महापर्व को लेकर घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि पर्वों के दौरान गश्ती बढ़ायी जाएगी और संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने भाईचारे और आपसी सहयोग के साथ पर्वों को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर एसआई विजय राम, रामस्वरूप यादव, मुखिया प्रतिनिधि नौशाद आलम, अश्विनी सिंह, प्रकाश यादव, मुकेश सिंह, अनुपलाल सिंह, रमेशचंद्र साह, मिथलेश सिंह, संजय शर्मा, सुबोध यादव, साहिन आलम और रफीक आलम सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

