पोडै़याहाट थाना क्षेत्र के मुर्गाबनी चतरा मुख्य मार्ग नदी स्थित टेलीफोन टावर में कार्यरत कर्मी की मौत गुरुवार को हो गयी. मृतक पोडै़याहाट निवासी तकरीबन 55 वर्षीय डोमन केवट बताया जाता है. डोमन के शव को पुलिस ने बरामद किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचकर थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टतया करंट से मौत होने का मामला है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामला का खुलासा हो पाएगा. पुलिस हर बिंदुओं की बारिकी से जांच पड़ताल करने में जुट गयी है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार मृतक अधेड़ का पूरा परिवार दुमका में रहता है. मृतक पोडै़याहाट केवट टोला में रहकर चतरा स्थित टेलीफोन टावर में काम कर आजीविका चलाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है