23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

राजमहल कोल परियोजना के अधिकारियों ने किया शुभारंभ, 16 टीमों ने लिया भाग

राजमहल कोल परियोजना के पुनर्वास स्थल बड़ा सिमड़ा स्थित फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को क्षेत्रीय महाप्रबंधक एएन नायक एवं महाप्रबंधक (परिचालन) सतीश मुरारी ने क्लब का झंडा फहराकर और फुटबॉल उछालकर किया. इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि हर वर्ष गांधी जयंती के अवसर पर आदिवासी स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन होता है. इस वर्ष दशहरा पर्व के कारण तिथि में बदलाव किया गया. उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता क्षेत्र में फुटबॉल प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय है और दूर-दराज के खिलाड़ी इसमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. इसी गांव से अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर विजय मरांडी ने देश का नाम रोशन किया है, जो यहां की खेल संस्कृति को दर्शाता है. उद्घाटन मैच में केंदुआ की टीम ने साहिबगंज की टीम को पेनल्टी शूटआउट में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. मौके पर परियोजना पदाधिकारी चरणजीत सिंह, मनोज इमानुएल टुडू, प्रणव कुमार, क्लब अध्यक्ष प्रमोद हेंब्रम, महेंद्र हेंब्रम, किशोर मिर्धा सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में क्लब के सदस्यों की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel