पथरगामा प्रखंड विकास कार्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रखंड स्तरीय चयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अवधेश साह ने की. बैठक में बीडीओ नितेश कुमार गौतम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अनुज झा सहित चयन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे. बैठक के दौरान अद्यतन प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि अभी तक सभी वर्गों से अपेक्षित संख्या में आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं. ऐसे में आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि को दो दिन बढ़ाने पर विचार किया गया, ताकि अधिक पात्र लाभार्थी योजना का लाभ ले सकें. चयन समिति ने निर्णय लिया कि आवेदन प्रक्रिया को सुचारु बनाने हेतु पंचायत स्तर पर भी प्रचार-प्रसार कराया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों को योजना की जानकारी मिले और वे समय पर आवेदन कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

