मोहनपुर हाट मुख्य सड़क के किनारे मीट और मुर्गा दुकानदारों द्वारा अवशेष खुले में फेंके जाने की शिकायत पर नगर पंचायत प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. गुरुवार को की गयी कार्रवाई में दो दुकानदारों से दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. यह कार्रवाई नगर पंचायत के राजस्व कर्मचारी एवं पर्यवेक्षक फिरोज अंसारी के नेतृत्व में की गयी. गौरतलब है कि मोहनपुर हाट में मुख्य सड़क के किनारे कई मीट की दुकानें स्थित हैं. साप्ताहिक हाट के दौरान यहां भारी भीड़ होती है. दुकानदारों द्वारा बिक्री के बाद मांस के अवशेष सड़क किनारे फेंक दिया जाता था, जिससे क्षेत्र में गंदगी, दुर्गंध और संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गयी थी.
विद्यालय के पास गंदगी से बच्चों की सेहत पर खतरा
सड़क किनारे स्थित मध्य विद्यालय के पास गंदगी होने से सैकड़ों बच्चों की आवाजाही प्रभावित हो रही थी. स्थानीय लोगों ने इस पर नाराजगी जताते हुए नगर पंचायत से सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग की थी. शिकायत के बाद नगर पंचायत की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए दो दुकानदारों से जुर्माना वसूला. साथ ही सभी मीट विक्रेताओं को निर्दिष्ट डस्टबिन में ही अवशेष डालने और दुकान परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. नगर पंचायत प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि कोई दुकानदार सड़क किनारे मांस का अवशेष या अन्य कचरा फेंकता पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

