23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोआरीजोर में जनता दरबार से ग्रामीणों को मिला राहत का भरोसा

विधायक धनंजय सोरेन ने किया उद्घाटन, लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को जनता दरबार सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक धनंजय सोरेन, महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी एवं प्रखंड प्रमुख जशीनता हेंब्रम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विधायक ने इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के तहत लाखों रुपये मूल्य की परिसंपत्तियों का वितरण किया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार गरीबों की सरकार है, जो समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि राज्य में सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मइया सम्मान योजना, कृषि योजनाएं, छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. कार्यक्रम के दौरान विधायक ने प्रखंड परिसर में पौधारोपण किया और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया, जिसमें 5 लाभुकों को आवास स्वीकृति पत्र, 9 लाभुकों को धोती-साड़ी, 5 लाभुकों को पंपसेट, 5 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र, महिला समूहों को ब्याज रहित ऋण, छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर पेंशन, बाल विकास, आवास, आपूर्ति, बिजली, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गयी. विधायक ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य जांच के तहत ब्लड प्रेशर की जांच भी करायी. मौके पर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, सीओ केदार नाथ सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी, बीपीओ संजीव कुमार, अभियंता नीतीश राय, आशीष रंजन, आनंद मरांडी, राहुल कुमार, किशोर झा, कुमोद मेहरा, हरिप्रसाद ठाकुर, राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे. विधायक ने आश्वस्त किया कि ग्रामीणों की सभी समस्याओं को सूचीबद्ध कर प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel