मेहरमा थाना क्षेत्र के मेहरमा मुख्य मार्ग के मेहरमा चौक के समीप तेज गति से आ रही बोलेरो गाड़ी के धक्के से दो व्यक्ति घायल हो गया. घायलों एक व्यक्ति पीरपैंती थाना क्षेत्र के बाखरपुर निवासी 55 वर्षीय पंकज ठाकुर व दूसरा घायल व्यक्ति बिहार के इशीपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी 40 वर्षीय किशन सिंह बताया जाता है. दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा लाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑन ड्यूटी मौजूद डॉ अजय कुमार तिवारी द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया. घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों व्यक्ति पैदल मेहरमा की ओर से जा रहा था. इसी बीच तेज गति से आ रही बोलेरो गाड़ी चालक धक्का मारकर फरार हो गया. घटना के बारे में एएसआइ बिपिन बिहारी राय ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भेज दिया गया है. गाड़ी का पता लगाया जा रहा है. घायल या उसके परिजन के द्वारा आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है