12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनजी प्लस टू विद्यालय के छात्रों ने निकाली सड़क सुरक्षा रैली

बिना हेलमेट वालों को गुलाब देकर किया जागरूक, सुरक्षा का दिलाया शपथ

एनजी प्लस टू उच्च विद्यालय पथरगामा के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली. विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष पांडेय की निगरानी में निकली यह रैली विद्यालय से आरंभ होकर बीएसएनएल टावर चौक होते हुए कलाली मोड़ तक पहुंची. रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने बाइक चालकों से हेलमेट पहनने तथा चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की अपील की. छात्रों ने लोगों को समझाया कि हेलमेट और सीट बेल्ट न केवल कानून का पालन है, बल्कि यह जीवन रक्षा के लिए बेहद आवश्यक है. रैली के दौरान जो बाइक सवार बिना हेलमेट के मिले, उन्हें शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने गुलाब का फूल देकर शालीनता से सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया और भविष्य में हमेशा हेलमेट पहनने की शपथ दिलायी. प्रधानाध्यापक आशुतोष पांडेय ने बताया कि यह रैली जिले के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए आयोजित की गयी थी, ताकि लोगों को सजग किया जा सके. इस मौके पर शिक्षकों में सुनीला कुमारी, अंबिका मंडल, अमित द्विवेदी, मीनाक्षी कुमारी, राखी कुमारी, अनिता कुमारी, शर्मीली, मनोरंजन हेंब्रम सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel