बसंतराय थाना क्षेत्र अंतर्गत लोचनी मोड़ पर रविवार शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गये विशेष चेकिंग अभियान में अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संध्या गश्ती के दौरान की गयी. थाना प्रभारी विष्णु देव चौधरी ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि रविवार शाम लगभग 6:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि डेरमा मोड़ से कुर्मा बिहार की ओर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी कर रहा है. सूचना के आधार पर लोचनी मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया गया. करीब 7:15 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते देखा गया, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. सशस्त्र बल की मदद से उसे मौके पर ही दबोच लिया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान कामदेव यादव (उम्र 45 वर्ष), पिता स्व. चिंतामन यादव, निवासी तिलवाड़ी, थाना धोरैया, जिला बांका (बिहार) के रूप में हुई है. उसके पास से रॉयल स्टैग 375 एमएल की 39 बोतलें, ब्लेंडर प्राइड की 3 बोतलें और एमसी डॉवेल्स की 3 बोतलें बरामद की गयीं, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹18,750 है। साथ ही लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल (संख्या बीआर10एके0153) को भी जब्त किया गया. आरोपी शराब के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अवैध शराब समेत बाइक को जब्त कर लिया गया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की गहराई से तस्करी रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है. इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर दयाशंकर पांडे, मुंशी मुर्मू और गौतम सोरेन समेत पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

