राजाभिट्ठा थाना परिसर में मंगलवार को सुरक्षित बचपन अभियान के तहत दामिन पहल साथी संस्था एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी योगेश प्रसाद यादव ने की. थाना प्रभारी ने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि पुलिस हमेशा जनता की सेवा और सहयोग के लिए तत्पर है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि वे अपनी समस्याएं निःसंकोच पुलिस के समक्ष रखें. उन्होंने बाल संरक्षण को गंभीर मुद्दा बताते हुए बाल विवाह एवं बाल तस्करी जैसे मामलों को रोकने में ग्रामीणों से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जतायी. इस अवसर पर संस्था के परियोजना समन्वयक अमर कुमार ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बाल अधिकारों की रक्षा के लिए जागरूकता अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को ऐसे मामलों को चिन्हित कर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करना चाहिए, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके. उन्होंने यह भी बताया कि गरीबी व संसाधनों की कमी के कारण बाल तस्करी जैसी घटनाएं बढ़ती हैं, जिन पर योजनागत प्रयास से नियंत्रण पाया जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान संस्था की ओर से थाना प्रभारी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. बैठक में स्टेनिस लाउस मुर्मू समेत कई अन्य ग्रामीण एवं संस्था के सदस्य उपस्थित थे. सभी ने मिलकर बाल संरक्षण के प्रति सामूहिक प्रयास का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

