झामुमो की बैठक ऊर्जानगर राजमहल हाउस में प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अजीमुद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में विगत दिनों महागामा सीओ डॉक्टर खगेन महतो द्वारा भरथाचक गांव में झामुमो कार्यकर्ता के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने को लेकर रोष व्यक्त किया गया और मामले की जांच करने को लेकर प्रखंड समिति द्वारा 10 सदस्यीय टीम गठित की गयी. बताया गया कि झामुमो की टीम भरथाचक गांव जाकर पूरे मामले की जांच करेगी, जिसके बाद समुचित कार्रवाई के लिए रिपोर्ट प्रखंड अध्यक्ष और केंद्रीय कार्यालय रांची को समर्पित किया जाएगा. बैठक के दौरान प्रखंड में अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति सूची की मांग महागामा बीडीओ से करने का निर्णय लिया गया. बैठक में केंद्रीय समिति सदस्य श्रवण मंडल, जिला उपाध्यक्ष खुर्शीद मुन्ना, मृत्युंजय प्रसाद सिंह, सुल्तान आलम, दिवाकर कुमार स्मृति, लक्ष्मण साह, देवीलाल सोरेन, मोहम्मद अरगमान, राजेंद्र पासवान, जाहिद हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

