18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने दिल्ली गये इग्नासियस मुर्मू

झारखंड का प्रतिनिधिमंडल 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में होगा शामिल

15 अगस्त 2025 को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में झारखंड राज्य की ओर से प्रतिनिधिमंडल भेजा जा रहा है. पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार द्वारा गठित इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कार्यान्वयन अभियंता अजीत कुमार सिंह कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में खूंटी जिला की प्रमुख अंजलि मिंज, गिरिडीह जिला के मुखिया नवीन कुमार वर्मा एवं गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर पंचायत के मुखिया एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष इग्नासियस मुर्मू शामिल हैं. मुखिया इग्नासियस मुर्मू ने कहा कि राष्ट्रीय समारोह में भाग लेना उनके लिए गर्व का विषय है. यह दर्शाता है कि ग्राम स्तरीय नेतृत्व लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है. प्रतिनिधिमंडल ऐतिहासिक लाल किले में आयोजित भव्य समारोह में भाग लेगा, जहां प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर देशभर से विशिष्ट जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे, जो भारत की विविधता में एकता और स्वतंत्रता की गौरवपूर्ण यात्रा का प्रतीक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel