जनकल्याण चैती दुर्गा पूजा समिति चिहारो पहाड़, तुलसीकित्ता पथरगामा के पूजा समिति अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने झारखंड सरकार के उद्योग, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण कौशल विकास विभाग के मंत्री सह गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव को चिहारो पहाड़ के सौंदर्यीकरण को लेकर 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा है. श्रम मंत्री को दिये मांग पत्र में कहा गया है कि पथरगामा प्रखंड अंतर्गत चिहारो पहाड़ पीठ को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल के रूप में सूचीबद्ध कर लिया गया है. कहा कि चिहारो पहाड़ पीठ के सौंदर्यीकरण हेतु उक्त पीठ पर विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किये जाने की जरूरत है. इनमें ऐतिहासिक बाबाजी पोखर का सौंदर्यीकरण, मां दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार, चिहारो पहाड़ पीठ में मध्य विद्यालय तुलसीकित्ता के पास तोरण द्वारा, यज्ञ मंडली का जीर्णोद्धार, बाल उद्यान का निर्माण, मां तारा मंदिर के पास सभा मंडली व चापाकल का अधिष्ठापन, पंचमुखी हनुमान मंदिर से लेकर श्मशान तक पीसीसी सड़क का निर्माण, पंचमुखी हनुमान मंदिर से लेकर डीएवी स्कूल तक पीसीसी सड़क का निर्माण, श्मशान में शवदाह गृह का निर्माण, डीप बोरिंग समेत 10 हजार लीटर क्षमता वाले जलमीनार का निर्माण, व्यायामशाला का निर्माण, अतिथिशाला का निर्माण, विवाह भवन के आगे फेवर ब्लॉक का निर्माण, ऐतिहासिक बाबाजी पोखर, मां शीतला मंदिर व श्मशान के पास हाई मास्ट लाइट का अधिष्ठापन, स्टेडियम का निर्माण, चिहारो पहाड़ पीठ परिसर में सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कराये जाने की मांगें शामिल है. मांग पत्र में कहा गया है कि इन सभी कार्यों को पूरा कर दिया जाये तो चिहारो पहाड़ पीठ की रौनक बढ़ जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है