21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंईयां सम्मान योजना में 18 लाभुकों के फॉर्म में प्रज्ञा केंद्र संचालक का बैंक खाता दर्ज

ऑनलाइन फॉर्म के सत्यापन के दौरान बीडीओ ने पकड़ी गड़बड़ी

पोड़ैयाहाट. बोआरीजोर के बाद पोड़ैयाहाट में मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी उजागर की गयी है. बीडीओ ने मंईयां सम्मान की राशि पा रहे 18 लाभुकों के ऑनलाइन फार्म में केवल एक ही व्यक्ति का खाता संख्या अंकित पाया है. जांच के बाद बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने पूरे मामले का खुलासा किया है. शनिवार को बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू के द्वारा इस मामले में भौतिक सत्यापन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 लाभुकों ऑनलाइन भरे गये फॉर्म में एक ही व्यक्ति का बैंक खाता पाया गया गया है. लाभुक सदमय बेसरा, सोनमणि मरांडी, हीरामणि हांसदा, शांति किस्कू, मंजू मरांडी, प्रमिला देवी, संझली सोरेन, सुशीला हेंब्रम सभी गोढा राजपुर, तरखुट्टा आदि 18 लाभुकों के भरे गये ऑनलाइन फॉर्म में एक ही बैंक खाता 591710*************02 दर्ज पाया गया. बीडीओ ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर प्राथमिक जांच में खाते का बैंक स्टेटमेंट मंगाया गया तो जांच के क्रम में वह खाता बैंक ऑफ इंडिया, पोड़ैयाहाट का है एवं नवीन कुमार भगत, पोड़ैयाहाट के नाम से है. नवीन कुमार भगत स्वयं प्रज्ञा केंद्र संचालक है. योजना के तहत लाभुकों का ऑनलाइन फॉर्म प्रविष्टि आदि का कार्य उनके द्वारा किया गया है. श्री भगत के प्रज्ञा केंद्र पर पहुंच कर उनसे पूछताछ की गयी. बैंक खाता होने की बात कबूल की. प्रथमदृष्टया मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 लाभुकों के आवेदन में एक व्यक्ति का बैंक खाता डालकर अवैध तरीके से राशि गबन का मामला प्रतीत हो रहा है, जांच की जा रही है. संबंधित बैंक से संपर्क कर खाते की विवरणी मांगी गयी है. राशि गबन की पुष्टि होने पर नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. इधर प्रज्ञा संचालक ने नवीन बताया कि में पोड़ैयाहाट पंचायत का हूं. मेरे स्तर से ऐसा नहीं किया गया है. बोले बीडीओ 18 लाभुकों के ऑनलाइन भरे गये फार्म में पोडैयाहाट के प्रज्ञा केंद्र के संचालक का अकाउंट नंबर अंकित किया गया है. जांच की जा रही है. शनिवार को बैंक खुला नहीं था. सोमवार को संबंधित अकाउंट की जांच की जायेगी. पैसा यदि सभी लाभुकों का संबंधित अकाउंट में ही भेजा जा रहा है, तो जांच का विषय है. गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. -फुलेश्वर मुूर्मू, बीडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel