12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खोखो प्रतियोगिता के महिला वर्ग में केवल एसआरटी कॉलेज धमड़ी ने किया प्रतिनिधित्व

एसआरटी कॉलेज धमड़ी में अंतरमहाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता, ग्रामीण विकास मंत्री रहीं मुख्य अतिथि

मेहरमा प्रखंड के एसआरटी कॉलेज धमड़ी में सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के तत्वावधान में अंतरमहाविद्यालय स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. उनके साथ मंच पर निदेशक निरंजन सिन्हा, जिला परिषद सदस्य ज्योति देवी और कॉलेज के प्राचार्य शंभु कुमार सिंह मौजूद रहे. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की टीमों में एसपी कॉलेज दुमका, मधुपुर कॉलेज, पथरगामा कॉलेज और मेज़बान एसआरटी कॉलेज धमड़ी ने भाग लिया. वहीं महिला वर्ग में केवल एसआरटी कॉलेज धमड़ी की टीम ही शामिल हो सकी. मंत्री श्रीमती पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल भावना से खेलने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जीवन का मार्गदर्शन देने वाला माध्यम है, जो युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीमवर्क की भावना का विकास करता है. उन्होंने कॉलेज प्रशासन, आयोजन समिति और खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. छात्रों को आने-जाने में सुविधा हो, इसके लिए जल्द ही मुख्यमंत्री ग्रामीण वाहन योजना के तहत सस्ती परिवहन सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.

कॉलेज के विकास की भी की घोषणा

मंत्री ने कहा कि वर्ष 1961 में स्थापित इस कॉलेज की दशकों से उपेक्षा की गयी है, लेकिन अब इसका कायाकल्प किया जाएगा. कॉलेज में जल्द ही चाहरदीवारी का निर्माण, छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल और बीएड व लॉ पाठ्यक्रम की शुरुआत के लिए प्रयास किए जाएंगे. खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में कॉलेज के खेल पदाधिकारी डॉ. देव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. निर्णायक मंडल में मानस कुमार और संजय कुमार शामिल रहे. आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षाविद और खेलप्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel