बोआरीजोर प्रखंड के बड़ा भोराय पंचायत भवन में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जूनियर इंजीनियर की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने प्रखंड में चल रहे विकास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि आवास योजना के कार्य में तेजी लायें. जन मन आवास योजना पर निगरानी रखें और लाभुकों को आवास निर्माण करने में सहयोग करें. उन्होंने यह भी कहा कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में देरी नहीं करें. पंचायत सचिवालय में बायोमेट्रिक हाजिरी बनाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के बागवानी का कार्य करें तथा अधिक से अधिक मजदूर को मनरेगा से जोड़ें. मौके पर किशोर झा, समरेंद्र कुमार, मुजाहिद अनवर, कुमोद मेहरा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

