25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिडिल स्कूल मोहनपुर में डेंगू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में दी जानकारी

महागामा प्रखंड क्षेत्र के मिडिल स्कूल मोहनपुर में डेंगू दिवस के अवसर पर डेंगू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महागामा के स्वास्थ्य कर्मियों ने छात्र-छात्राओं को डेंगू बीमारी के लक्षण, बचाव और इसके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और समुदाय को डेंगू के प्रति सचेत करना और रोग की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रेरित करना है. बताया गया कि डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है, जो एडिस एजिप्टी मच्छर के काटने से होती है. इसके सामान्य लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, शरीर पर लाल चकत्ते और कमजोरी शामिल है. डेंगू से बचाव के लिए घर के आसपास पानी जमा न होने दें, पूरी शरीर को ढंकने वाला कपड़े पहनें और मच्छरदानी का उपयोग करें. इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान परवेज आलम, द्वितीय स्थान शाहीन खातून तथा तीसरा स्थान आसिफ अंसारी रहे. जिसे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. एमपीडब्ल्यू मुकेश कुमार, रजनीश आनंद, अब्दुल हक और गुलाम मुर्तजा ने बच्चों को डेंगू से संबंधित जागरूकता गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने सरल और प्रभावी उपायों के बारे में बताया जैसे नियमित सफाई रखना, मच्छररोधी क्रीम का उपयोग करना और समय पर चिकित्सा सहायता प्राप्त करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel