ललमटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत झरना पोखर सिमड़ा में अनिकेत हाजरा (18 वर्ष) के डूबने की आशंका परिवार वालों ने जतायी है. युवक के पिता कैलाश हाजरा ने बताया कि बुधवार की सुबह पुत्र शौच के लिए पोखर की तरफ गया था, लेकिन घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद तालाब के पास पुत्र का चप्पल मिला है. इससे जाहिर होता है कि तालाब में फिसल कर गिर गया है एवं डूबने की आशंका जतायी गयी है. ग्रामीण द्वारा भी तालाब में खोजबीन शुरू की गयी है. मालूम हो कि यह तालाब राजमहल परियोजना द्वारा गड्ढा कर बनाया गया है और इस तालाब में 2022 वर्ष में होली पर्व के समय परियोजना कर्मी के एक पुत्र की भी डूबने से मौत हो चुकी है. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि पिता के बयान के अनुसार पुत्र के डूबने की आशंका जतायी गयी है. सुंदर डैम से गोताखोर को बुलाया गया है और एनडीआरफ की टीम को भी सूचना दी गयी है. टीम के आने के बाद तालाब में खोजबीन शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है