गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगने वाले गणतंत्र मेला का समापन होने के बाद भी मेला के सामने लगे पार्किंग स्थल से वसूली की जा रही है. मेले के टेंडर का समापन अधिकारिक तौर पर 10 फरवरी को ही हो चुका है. इसके बावजूद बैरियर लगाकर अभी तक वसूली की जा रही है. यहां तक कि आने-जाने वाहन के साथ छोटे वाहनों के सवारी के साथ भी धक्का-मुक्की तक की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसमें बैरिकेडिंग के लेसी धारक शामिल हैं. दोपहिया वाहन पार्किंग के रूप में हर दिन 10 से 15 हजार की कमाई व उगाही की जा रही है. मुख्य मार्ग एनएच 133 के पुराने समाहरणालय से लेकर सीएस कार्यालय के सामने सड़क के फुटपाथ को ही बांस से घेरकर वाहनों का पार्किंग किया जा रहा है. इस पार्किंग की वजह से लगातार गाड़ियों के आवागमन से जाम हो रहा है. घंटों जाम से लोग परेशान हो रहे हैं. मगर ऐसे लेसीधारकों को ना तो नगर परिषद व ना ही जिला प्रशासन का ही भय है. ऐसे लेसीधारक लगातार पैसे की उगाही में लगा हैं. नगर परिषद द्वारा गणतंत्र मेला के अवसर पर लगने वाले पार्किंग स्थल का डाक किया जाता है. शहर के पुराना समाहरणालय के सामने पार्किंग स्थल बनाया गया है. लेसी की राशि तीन से पांच लाख में ही सिमट जाती है, मगर कमाई करने वाले प्रतिदिन हजारों की वसूली कर रहे हैं. पार्किंग के लिए समय सीमा नगर परिषद की ओर से करीब 10 से 12 दिनों की होती है. निर्धारित समय पर बांस व बल्ले को खोल दिया जाना था, मगर ऐसा नहीं किया गया हे. बैरियर लगाकर वसूली करने का सिस्टम अब तक जारी है.
वसूली से हर दिन लग रहा है जाम
जब से मेले की शुरूआत हुई है, तब से बैरियर लगाया गया है. इसका परिणाम है कि हर दिन उस जगह पर वाहनों की लंबी कतार जाम में फंस रही है. लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मेला को लेकर पहले तो पुलिस की तैनाती की गयी थी, लेकिन बाद में वह भी खत्म हो गया. गुरुवार को भी नगर परिषद से लेकर बस स्टैंड परिसर तक लंबा जाम लग गया था. शहर में आये दिन जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है. परेशानी ना केवल आमजनों को, बल्कि पास सटे सीएस कार्यालय कर्मचारियों के अलावा जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय के लोगों को भी हो रही है. उधर लोग पैसे की पर्ची काटे जाने के भय से पुराने समाहरणालय के अंदर वाहन लगाकर किसी तरह बचते हैं.‘लेसी धारकों की समय सीमा समाप्त हो गयी है. अब वाहन लगाकर चार्ज नहीं वसूला जाना है. अगर ऐसा किया जाता है, तो गलत है. आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.-आशीष कुमार, नगर परिषद प्रशासकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है