8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेला समापन के बावजूद पार्किंग स्थल पर बैरियर लगाकर की जा रही वसूली

पुराने समाहरणालय के सामने पार्किंग स्थल पर हो रही अवैध उगाही

गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगने वाले गणतंत्र मेला का समापन होने के बाद भी मेला के सामने लगे पार्किंग स्थल से वसूली की जा रही है. मेले के टेंडर का समापन अधिकारिक तौर पर 10 फरवरी को ही हो चुका है. इसके बावजूद बैरियर लगाकर अभी तक वसूली की जा रही है. यहां तक कि आने-जाने वाहन के साथ छोटे वाहनों के सवारी के साथ भी धक्का-मुक्की तक की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसमें बैरिकेडिंग के लेसी धारक शामिल हैं. दोपहिया वाहन पार्किंग के रूप में हर दिन 10 से 15 हजार की कमाई व उगाही की जा रही है. मुख्य मार्ग एनएच 133 के पुराने समाहरणालय से लेकर सीएस कार्यालय के सामने सड़क के फुटपाथ को ही बांस से घेरकर वाहनों का पार्किंग किया जा रहा है. इस पार्किंग की वजह से लगातार गाड़ियों के आवागमन से जाम हो रहा है. घंटों जाम से लोग परेशान हो रहे हैं. मगर ऐसे लेसीधारकों को ना तो नगर परिषद व ना ही जिला प्रशासन का ही भय है. ऐसे लेसीधारक लगातार पैसे की उगाही में लगा हैं. नगर परिषद द्वारा गणतंत्र मेला के अवसर पर लगने वाले पार्किंग स्थल का डाक किया जाता है. शहर के पुराना समाहरणालय के सामने पार्किंग स्थल बनाया गया है. लेसी की राशि तीन से पांच लाख में ही सिमट जाती है, मगर कमाई करने वाले प्रतिदिन हजारों की वसूली कर रहे हैं. पार्किंग के लिए समय सीमा नगर परिषद की ओर से करीब 10 से 12 दिनों की होती है. निर्धारित समय पर बांस व बल्ले को खोल दिया जाना था, मगर ऐसा नहीं किया गया हे. बैरियर लगाकर वसूली करने का सिस्टम अब तक जारी है.

वसूली से हर दिन लग रहा है जाम

जब से मेले की शुरूआत हुई है, तब से बैरियर लगाया गया है. इसका परिणाम है कि हर दिन उस जगह पर वाहनों की लंबी कतार जाम में फंस रही है. लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मेला को लेकर पहले तो पुलिस की तैनाती की गयी थी, लेकिन बाद में वह भी खत्म हो गया. गुरुवार को भी नगर परिषद से लेकर बस स्टैंड परिसर तक लंबा जाम लग गया था. शहर में आये दिन जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है. परेशानी ना केवल आमजनों को, बल्कि पास सटे सीएस कार्यालय कर्मचारियों के अलावा जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय के लोगों को भी हो रही है. उधर लोग पैसे की पर्ची काटे जाने के भय से पुराने समाहरणालय के अंदर वाहन लगाकर किसी तरह बचते हैं.‘लेसी धारकों की समय सीमा समाप्त हो गयी है. अब वाहन लगाकर चार्ज नहीं वसूला जाना है. अगर ऐसा किया जाता है, तो गलत है. आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

-आशीष कुमार, नगर परिषद प्रशासकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel