महागामा के बसुवा चौक पर किसानों को धान अधिप्राप्ति के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कलाकारों द्वारा संगीतमय नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस नाटक के माध्यम से किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही धान खरीद योजना के बारे में सरल और रोचक अंदाज में जानकारी दी गयी. कलाकारों ने गीत, संवाद और अभिनय के जरिये संदेश दिया कि किसी भी स्थिति में बिचौलियों के झांसे में न आयें और सीधे सरकारी पैक्स केंद्रों पर ही अपना धान बेचें. उन्होंने किसानों से अपील किया कि वे सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल के अनुसार ही धान की बिक्री करें, ताकि उनकी उपज का उचित मूल्य उन्हें प्राप्त हो. नाटक में यह भी बताया गया कि सरकारी पैक्स केंद्रों पर धान बेचने पर किसानों को तत्काल भुगतान की सुविधा दी जा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं, बिचौलियों के माध्यम से धान बेचने पर अक्सर कम दाम मिलते हैं और भुगतान में देरी होती है. महागामा प्रखंड के नुनाजोर, सरभंगा और करनू में सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति केंद्र खोले गये हैं, जहां 15 दिसंबर से ही धान की खरीद की जा रही है. किसान इन केंद्रों पर अपना धान बेचकर योजना का सीधा लाभ उठा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

