हनवारा थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए मानवता का परिचय देते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगों और अत्यंत कमजोर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किये. कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर राहत और खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि बढ़ती ठंड में कंबल मिलना उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. उन्होंने थाना प्रभारी ध्रुव कुमार की इस पहल की खुले दिल से सराहना की और कहा कि पुलिस का ऐसा मानवीय रूप बहुत कम देखने को मिलता है. ध्रुव कुमार ने मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा आम जनता की सुरक्षा और सहायता के लिए तत्पर है. उन्होंने लोगों से ठंड के मौसम में विशेष सावधानी बरतने, अलाव का सहारा लेने और जरूरत पड़ने पर पुलिस से संपर्क करने की अपील की. इस सामाजिक पहल से पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास मजबूत हुआ है. हनवारा थाना प्रभारी की इस सराहनीय पहल की क्षेत्र में चारों ओर चर्चा हो रही है और लोग इसे सकारात्मक और प्रेरणादायक कदम बता रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

