बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र की लीलातरी 1 पंचायत के रोहड़ी नारायणपुर गांव के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. फाइनल मुकाबले में एफसी महागामा टीम ने बसडीहा लोहारपाड़ा टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया. विजेता महागामा टीम को मुखिया ललिता किस्कू द्वारा एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया. वहीं, उपविजेता बसडीहा टीम को मुखिया प्रतिनिधि सोनालाल टुडू ने 80 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 20-20 हजार रुपये प्रदान किये गये. मुखिया ललिता किस्कू ने अपने संबोधन में कहा कि नवयुवक संघर्ष क्लब के सदस्यों के सहयोग से प्रतियोगिता शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. उन्होंने सभी 16 टीमों के खिलाड़ियों की अनुशासनपूर्वक खेलने की प्रशंसा की. मुखिया ने आगे कहा कि प्रतियोगिता में हार-जीत लगी रहती है और हारने वाली टीमों को निराश नहीं होना चाहिए, संघर्ष जारी रखना चाहिए. सफलता अवश्य मिलेगी. प्रतियोगिता में क्लब के अध्यक्ष सोना लाल किस्कू, उपाध्यक्ष बेंजामिन बेसरा, सचिव मनोज किस्कू, उपसचिव मरियानुस किस्कू, कोषाध्यक्ष विनय बेसरा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

