राजमहल कोल परियोजना के लौहंडिया ललघटुवा खनन क्षेत्र में शनिवार की शाम दो अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. साथ ही, खनन क्षेत्र में खड़े डोजर गाड़ी को पेट्रोल छिड़ककर जलाने का प्रयास भी किया गया था. इस मामले को लेकर ललमटिया थाना में अज्ञात दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कांड संख्या 94/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, गोलीबारी और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गयी है. मामला ईसीएल के सिक्योरिटी पदाधिकारी इंद्रदेव टुडू की शिकायत पर दर्ज किया गया. पुलिस ने कहा कि जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न हो गया और खनन क्षेत्र में प्रवेश करने वाले कर्मी काफी डरे और सहमे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

