बलबड्डा थाना क्षेत्र के मड़पा पंचायत अंतर्गत बासुकीकित्ता के चांदनी हाट सड़क किनारे बुधवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान ललमटिया थाना क्षेत्र के बेलथू गांव निवासी छोटा ताला मरांडी (55 वर्ष) के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये, लेकिन शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो सकी. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मार्की के निर्देश पर एएसआई सुलेमान किस्कू ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेहरमा भेजा. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रणव कुमार ने जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा पहचान सुनिश्चित होने के बाद परिजनों को सूचना दी गयी, जिसके बाद मृतक की पत्नी सोना हेंब्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह उनके पति चूहे मारने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन शाम में उनके निधन की खबर मिली. पत्नी ने पुलिस को यह भी जानकारी दिया कि मृतक पहले से बीमार चल रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
शव को कब्जे में ले लिया गया है. परिजन किसी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं और पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर रहे हैं. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.– अमित मारकी, थाना प्रभारी, बलबड्डाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

