मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के सिदो-कान्हू चौक पर बुधवार को वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया. इस जन आंदोलन में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने सक्रिय भागीदारी निभायी और हस्ताक्षर कर अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. मौके पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम मात्र हस्ताक्षर अभियान नहीं है, बल्कि यह जननायक राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा के लिए चलाया जा रहा एक सशक्त जन आंदोलन है. उन्होंने कहा कि जनता की आवाज़ को बुलंद करने और लोकतंत्र को मज़बूत बनाये रखने में क्षेत्रवासियों की भागीदारी सराहनीय रही है. इस अवसर पर नरेंद्र शेखर आज़ाद, शशांक शेखर सिन्हा, केदार राम, शंभु प्रसाद यादव, मो. औरंगजेब, अंजुलता देवी, ज्योति कुमारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

