पोड़ैयाहाट स्थित ब्याहुत धर्मशाला में गायत्री परिवार की ओर से आयोजित अखंड गायत्री जाप बुधवार देर रात दीप यज्ञ के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया. गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य श्याम लाल पंडित ने बताया कि गायत्री जाप से वातावरण में श्रद्धा, संवेदना और शांति का संचार होता है. यह जाप मानव मन में सद्बुद्धि और सकारात्मक विचारों को जागृत करता है, वहीं दीप यज्ञ से दुर्बुद्धि और नकारात्मकता का नाश होता है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को पंचकुंडीय यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज से नशा और कुरीतियों के उन्मूलन का संकल्प लिया जाएगा. यज्ञ को आत्मशुद्धि और सामाजिक जागरूकता का माध्यम बताया गया. इस अवसर पर बिनोद भगत, अजीत दास, जितेंद्र भगत, पुष्पा देवी, निकिता देवी, रिया कुमारी, अनिरुद्ध यादव और भवेंद्र कुमार सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे. आयोजन को सफल बनाने में गायत्री परिवार के स्वयंसेवकों की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है