36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धरती आबा योजना के चिह्नित गांवों का सर्वे कर जल्द जमा करें प्रतिवेदन : बीडीओ

रोजगार सेवक, पंचायत सचिव की उपस्थिति में आवास योजना की हुई समीक्षा

बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जूनियर इंजीनियर की बैठक आहूत की गयी, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने पंचायत वार आवास योजना की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी अधूरे आवास हैं, उसे जल्द पूरा करें. जनमन योजना के तहत पहाड़िया ग्रामीण का आवास बन रहा है. इस योजना की भी प्रगति रिपोर्ट जमा करें. आवास निर्माण में बिचौलिया को हावी नहीं होने दें. जो भी लाभुक आवास निर्माण का राशि लेकर आवास निर्माण नहीं कर रहा है, उसे प्रेरित कर आवास निर्माण में सहयोग करें. राशि लेकर आवास निर्माण नहीं करना अपराध है. उस व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. अबुआ आवास योजना की भी जांच कर प्रगति रिपोर्ट के साथ लाभुक को राशि का भुगतान करें. आवास का लाभ योग्य व्यक्ति को मिले, इस पर अवश्य ध्यान दें. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत के चिह्नित गांवों में धरती आबा योजना के तहत सर्वे का कार्य किया जा रहा है. इस योजना में गांव के सभी घर का सर्वे करना है एवं ग्रामीण को मिलने वाली मूलभूत सुविधा की जानकारी हासिल करना है. गांव में सड़क, पानी, बिजली, ग्रामीण का राशन कार्ड, घर की स्थिति, शिक्षा की स्थिति एवं अन्य सभी जानकारी प्राप्त कर प्रखंड कार्यालय में रिपोर्ट जमा करें. मौके पर सहायक अभियंता नीतीश कुमार, जूनियर इंजीनियर आशीष रंजन, राहुल कुमार, श्याम हेंब्रम, आनंद मरांडी, कुमोद मेहरा, पूजहर मुर्मू, मुजाहिद अनवर, संजीव कुमार, वासुदेव साह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel